रीट क्या है? रीट एग्जाम योग्यता, एग्जाम पैटर्न, कोर्स, जॉब, सैलरी, करियर की पूरी जानकारी

Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Print
Reet Exam

REET kya hai, रीट में कितने पेपर होते हैं, रीट परीक्षा क्या है, REET level 2 Kya Hota Hai, रीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए, रीट परीक्षा के बारे में जानकारी, REET level 3 kya hota hai, रीट 2021 के लिए अधिकतम आयु सीमा, REET Level 1 Kya hota Hai ||

यदि आप राजस्थान के स्थायी निवासी हैं और अध्यापक बनने की चाहत रखते हैं। तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े। राजस्थान में अध्यापक बनने के लिए रीट परीक्षा में बैठना (Reet kya hota hai) अनिवार्य होता हैं। हालाँकि देशव्यापी तौर पर अध्यापक भर्ती के लिए TET या CTET की परीक्षा का आयोजन होता है परन्तु अगर आपको राजस्थान के किसी भी सरकारी, अर्ध सरकारी (Reet kaise pass kare) या निजी स्कूल में प्राइमरी शिक्षक की नौकरी करनी है तो आपको रीट (REET) की परीक्षा देनी होती है।

 

आइए जानते है रीट के बारे में सभी जानकारी विस्तार से।

रीट क्या है (REET kya hai)

राजस्थान के अंदर जितनी भी स्कूल आती है उन्हे  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मान्यता देती है। और इसी तरह से हर राज्य का अपना माध्यमिक बोर्ड होता हैं। और हर राज्य का पाठ्यक्रम भी अलग अलग होता है और उसी प्रकार अंदर आने वाले स्कूल भी अलग अलग होते हैं।

इस तरह से राजस्थान मंधामिक शिक्षा बोर्ड अपने थर्ड ग्रेड टीचर की भर्ती के लिए रीट की परीक्षा आयोजित कराती हैं। इस परीक्षा में जो छात्र पास होते हैं उन्हें एक सर्टिफिकेट दिया जाता हैं। इसी सर्टिफिकेट के आधार पर उन्हें राजस्थान के विभिन्न स्कूल/ कॉलेज में नौकरी मिलती हैं।

 

रीट की फुल फॉर्म (Reet ka full form)

रीट की फुल फॉर्म होता है राजस्थान एलेजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers). लेकिन, अगर रीट के हिंदी नाम की बात करें तो रीट का हिंदी नाम राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा होता है।

 

रीट के तहत थर्ड ग्रेड टीचर की भर्ती (Reet ki bharti)

यदि आप रीट परीक्षा में पास होते है तो आपको दो तरह की भर्ती मिल सकती है या आप दो तरह की भर्ती के लिए एलिजिबल हो जाते है। ये दोनों (What is reet level 1 and 2 in Hindi) भर्ती थर्ड ग्रेड टीचर के लिए की जाती है। लेकिन इसमें बच्चों को पढ़ाने का स्तर अलग अलग हो जाता है। आइए दोनों के बारे में विस्तार में जानते है।।

 

रीट लेवल 1 के तहत भर्ती (Reet level 1 ki bharti)

अगर आप रीट की परीक्षा में लेवल 1 का पेपर देते तो आपकी नौकरी कक्षा एक से कक्षा पांच तक बच्चों को पढ़ाने की लगेगी। इसका मतलब रीट का लेवल 1 पास करने पर सरकारी व अर्ध सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए थर्ड ग्रेड टीचर के रूप में आपकी नियुक्ति होगी।

 

रीट लेवल 2 के तहत भर्ती (Reet level 2 ki bharti)

रीट लेवल 2 रीट लेवल 1 से बड़ा होता हैं और इसके तहत मिलने वाली नौकरी और वेतन भी ज्यादा होता हैं। अगर आप रीट लेवल 2 का पेपर पास करते हैं तो आप राजस्थान सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी व अर्ध सरकारी स्कूल के कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों को पढ़ाने का मौका मिलता है।

 

रीट की परीक्षा देने के लिए योग्यता (Reet ke liye yogyata)

रीट की परीक्षा देने के लिए कुछ योग्यता होनी जरूरी है। हालाँकि यह कैंडिडेट्स पर निर्भर करता हैं कि वो रीट की कौन सी लेवल की परीक्षा देना चाहते हैं क्योंकि दोनो लेवल के लिए योग्यताएं अलग अलग हैं।

हालाँकि दोनों ही परीक्षा देने के लिए न्यूनतम बारहवीं पास होना जरूरी हैं। इसके बाद आपकी शैक्षणिक योग्यता रीट की लेवल देने के ऊपर निर्भर करता हैं। आईए जानते है..

 

रीट लेवल 1 देने के लिए योग्यता

  • आपके पास एलीमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए।
  • साथ ही बारहवीं कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशक अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • बारहवीं किसी भी स्ट्रीम से हो सकता है।

रीट लेवल 2 देने के लिए योग्यता

  • इसके लिए भी बारहवीं की कक्षा को पास करें। इसमें आपके न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
  • साथ ही 12 वीं की कोई भी स्ट्रीम चलेगी।
  • साथ ही आपके पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हो।
  • इसके अलावा आपके पास बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है।
  • नोट:- किसी भी सरकारी स्कूल में प्राइमरी मास्टर या थर्ड ग्रेड टीचर में उच्च श्रेणी की नौकरी करने के लिए बीएड की डिग्री अनिवार्य है।
  • अगर किसी कारणवश आपके पास बीएड की डिग्री नहीं है तो आप कुछ अन्य कोर्स जो कि बीएड से ही संबंधित हैं वह कर सकते हैं। उन कोर्सेज के नाम इस प्रकार है B.A/B.Sc.Ed or B.A.Ed/B.Sc.Ed.

 

रीट परीक्षा का सिलेबस (Reet 2022/2023 syllabus in Hindi)

अब जब आपने रीट की परीक्षा देने का मन बना लिया है तो आपको रीट की परीक्षा का सिलेबस पता होना जरूरी हैं। जब तक आपको सिलेबस पता नही होगा आप उसकी अच्छे से प्रिपरेशन नही कर पाएंगे। आइए जानते है रीट का सिलेबस (Reet ka syllabus) क्या हैं और उसमे किन विषयों से क्या क्या प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

रीट की परीक्षा कुल 150 प्रश्न का होता है। और इसे हल करने के लिए 150 मिनट दिए जाते है। यानी की एक प्रश्न एक नंबर का होता है। और जवाब गलत होने पर कोई मार्क्स नही काटे (Reet me negative marking) जाते हैं।

भाषा प्रथम (हिंदी/ अंग्रेजी/ संस्कृत/ पंजाबी/ गुजराती/ सिन्धी/ उर्दू) – कुल 30 प्रश्न

भाषा द्वितीय (हिंदी/ अंग्रेजी/ संस्कृत/ पंजाबी/ गुजराती/ सिन्धी/ उर्दू) – कुल 30 प्रश्न

बाल विकास व शिक्षा – कुल 30 प्रश्न

गणित – कुल 30 प्रश्न

पर्यावरण शिक्षा – कुल 30 प्रश्न

इसमें कुल 5 विषय हैं जिसमें प्रत्येक से 30 प्रश्न व 30 अंक निर्धारित होंगे। इसके आधार पर चयन प्रक्रिया किया जाता है।

 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Print